सुर्खियां

जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता में तखतपुर बनी विजेता, कोटा उपविजेता

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) डीपी ग्राउंड कोटा में चल रही आठ दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कोटा टीचर्स को परास्त कर तखतपुर स्ट्राइकर बनी विजेता। शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों के बीच चल रही आठ दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता तखतपुर स्ट्राइकर को 31000 व ट्रॉफी, उपविजेता कोटा टीचर्स को₹15000 व ट्रॉफी ,तृतीय पुरस्कार मस्तूरी मास्टर को 5100 व ट्रॉफी एवं प्रतियोगिता में बेस्ट अनुशासित टीम बिल्हा गेम चेंजर, फेयर प्ले अवार्ड मस्तूरी टीचर्स , मैन ऑफ़ द सीरीज दीपक यादव, मैन ऑफ द मैच फाइनल जेपी मानिकपुरी, बेस्ट बैट्समैन विनोद राठौड़, बेस्ट बॉलर  सोपेंद्र जायसवाल, बेस्ट फील्डर धीरेंद्र पाठक को प्रदान  किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमती उषा बाबा गोस्वामी,विजय टांडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नरेंद्र मिश्रा प्राचार्य, असगर खान सहायक संचालक, नवनीत तंबोली सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दिनेश राजपूत तखतपुर, को प्रतियोगिता के संयोजक आनंद कुमार तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इन्होंने अपने उद्बोधन में जनप्रतिनिधियों,जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले समस्त शिक्षकों और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर देवेंद्र सिंह ठाकुर ,शैक्षिक समन्वयक आलोक सोनी व राजकुमार कोरी,नरोत्तम साहू विशेष रुप से उपस्थित रहे।मंच संचालन समन्वयक भूपेश चंद्र पांडे और सहसंयोजक भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्री टांडे ने आयोजकों को बधाई दी।

Back to top button
error: Content is protected !!