
ठा. प्रेम सोमवंशी(कोटा) छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की वॉलीबाल टीम में होनहार वॉलीबॉल खिलाड़ी गौरव सिंह का चयन ईस्ट जोन वॉलीबाल पुरुष प्रतियोगिता के लिए किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की वॉलीबाल पुरुष टीम में एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर के छात्र गौरव सिंह का चयन यूनिवर्सिटी की टीम में हुवा इनका चयन शानदर खेल कौशल तकनीक के आधार पर सेलेक्टर द्वारा किया गया है ईस्ट जोन वॉलीबाल प्रतियोगिता 8 से 11 नवम्बर कलिंगा इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी भुनेश्वर की मेजबानी में आयोजित है गौरव सिंह के चयन होने पर पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय , एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव ,एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
