
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु फ्री कोचिंग का हुआ शुभारंभ
पेंड्रा। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय एवं गणित संकाय के छात्र-छात्राओं का इंजीनियरिंग एवं मेडिकल पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पूरे प्रदेश में फ्री कोचिंग की व्यवस्था कराई गई है जिसका प्रत्येक जिलों में केंद्र बनाया गया है इसी तारतम्य में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा भी एक सेंटर है( इस जिले में इस सेंटर के अलावा दो अन्य सेंटर सेजस मरवाही एवं मिश्री देवी गौरेला में भी बनाया गया है । जहां विभिन्न स्कूलों के विज्ञान एवं गणित के छात्र-छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए
इस जिले के छात्र यश कुमार राठौर कक्षा 12वीं गणित संकाय ने मुख्यमंत्री जिसे बात की और उन्हें इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम जैसे गरीब छात्र एलेन जैसे बड़ी कोचिंग संस्था में इस प्रकार की कोचिंग नहीं ले पाते हैं जो हमें सहज ही मुफ्त में हमारे विद्यालय में ही यह सुविधा प्रदान की जा रही है हम आपके सदा आभारी रहेंगे l
इस संस्था की प्राचार्य बी एक्का ने अपने संबोधन में इस कोचिंग से जुड़े छात्र-छात्राओं का व्यौरा संक्षिप्त में दिये जिसमें उन्होंने बताया कि 53 मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए 28 इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए इस प्रकार कुल 81 छात्र छात्राओं का पंजीयन इस केंद्र में हुआ है । इस दौरान जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एन.के.चंद्रा, सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा लखन लाल जाटवर,इस कोचिंग के जिला नोडल वी के वर्मा प्राचार्य , ब्लॉक नोडल बी एक्का प्राचार्य , प्रवीण श्रीवास बीआरसीसी पेंड्रा एवं विषय विशेषज्ञ व्याख्याता गण उपस्थित रहेl
