
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) नीट में 616 अंक लाने वाली जाहनवी कश्यप पिता पवन कश्यप ग्राम भाडी की रहने वाली है उनकी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बधईपारा भाडी में हुई। कक्षा छठवीं से 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार बिलासपुर से प्राप्त की 12वीं की परीक्षा सन 2021 में उत्तीर्ण की उनका या दूसरा प्रयास था ऑक्सीडेशन क्लासेस बिलासपुर कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर निरंतर 2 साल तक प्रयास करती रही एवं दूसरे प्रयास से ही अपने लक्ष्य एवं दूसरे प्रयास से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ले छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में प्रथम काउंसलिंग में ही एडमिशन प्राप्त कर अपनी सफलता का श्रेय जाह्नवी कश्यप ने अपने माता-पिता परिवार जन एवं शिक्षकों को दिया है।