
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) आज बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत उच्चभट्टी में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो एवं महिला समूह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

वृक्ष रोपण पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव गांव मे गौठान बनाकर गांव के बेरोजगार युवा व महिलाओं को गांव मे ही स्वरोजगार दिया है जहां पर मुर्गी पालन, बदख पालन, मछली पालन, दोना पत्तल, आदि अनेक रोजगार के अवसर प्रदान किया गया और साथ ही पशु धन को बचाने हेतु गौठान मे गोबर व गौ मूत्र की खरीदी भी प्रारंभ किया गया है।

गिरीश देवांगन खनिज नियाश के अध्यक्ष ने युवा मितान क्लब के सदस्यों को और महिला समूह के सभी महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान उनके अधिकार के बारे मे बता गया जिसमें राज्य सरकार अपनी सभी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए ऐसे ही महिला समूह और राजीव गाँधी युवा मितान क्लब सभी गांव गठन किया गया है जहां पर छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें हिस्सा लेकर गांव के महिला, पुरुष , युवा साथी, बच्चे भी अपने समाज के साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ,बेलतरा के छाया विधायक राजेंद्र साहू (डब्बू), अंकित गौरहा, अनिल यादव सदस्य कृषि उपज मंडी बिलासपुर ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने गांव गांव मे गौठान बनाकर हमारे गौ माता की रक्षा के लिए काम किया है ताकि हमारे गौ माता सुरक्षित रहे गौठान को सुरक्षित रखना गौठान समिति और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव का जिम्मेदारी है गौठान को ध्यान देना होगा तभी गौ माता सुरक्षित रहेगा कई जगह के गौठान सफलतापूर्वक उन्नति के मार्ग पर चल रहा है एवं साथ में रमेश कौशिक, महेतर राम कश्यप, रामरतन कौशिक, झगर राम सूर्यवंशी, रामकुमार कश्यप, बृजेश साहू, दिलीप लहरिया, श्रीमती मधु निर्मलकर, लक्ष्मी यादव एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता महिला समूह युवा साथी गांव वाशी उपस्थित हुए।