सुर्खियां

अघोषित बिजली कटौती के कारण लोग पीने का पानी भी नहीं भर पा रहे, बिजली कटौती से काम-धंधे भी प्रभावित हो रहे, विभागों के कर्मचारी दे रहे दलीलें

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों  में भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की लापरवाही और अघोषित बिजली कटौती से ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर में दर्जनों बार बिजली की कटौती की जा रही है. कई दिनों से दिन में कई बार रखरखाव के नाम पर 3-4 घंटे तक आपूर्ति बंद कर दी जाती है, फिर भी आपूर्ति तंत्र में कोई सुधार नहीं हुआ.

कई दफा हल्की बारिश के नाम पर विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली काट देते हैं. आलम यह है हल्की बूंदाबांदी हुई नहीं कि घंटों के लिए बिजली गुल हो जाती है. बिजली कटौती का प्रभाव आम जन के साथ-साथ उद्योग धंधो पर भी प्रभाव पड़ रहा है. उपभोक्ता कटौती को लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो एक ही रटा रटाया जबाब मिलता है कि फाल्ट के लिए कटौती की गई है.

जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी देते हैं यह जवाब

विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती किए जाने से जलापूर्ति विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति ग्रामीणों में पूरी तरह नहीं की जाती है. जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी पानी की सप्लाई कुछ देर के लिए ही करते है. जल आपूर्ति विभाग के कर्मचारी पानी की टंकी नहीं भर पाने की बात कहते हैं. वहीं, पानी की सप्लाई शुरू होने पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से बिना मोटर ग्रामीण के कई भागो में लोग पीने का भी पानी नहीं भर पाते हैं. दोनों ही विभागों की कार्यशैली से ग्रामीण जनता परेशान है.

परेशान ग्रामीण ने यह कहा

एक विजय साहू, घनश्याम कश्यप, ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया, “बिजली की आंख मिचौली के कारण सावन के माह में बेहाल हो रहे हैं. अघोषित बिजली कटौती के  अब रात को भी बिजली कटौती शुरू हो गई है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती होना एक शर्म की बात है। ऐसे में शासन प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए बिलासपुर जिले का सबसे बड़ा विधानसभा बेलतरा है।

Back to top button
error: Content is protected !!