
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) मितानिनों ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव सैकड़ों की संख्या में पहुंची उन्होंने 2 माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कही। पैसे नहीं मिलने पर कार्य प्रभावित होना बतलाया जिले की मितानिनों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने पिछले 2 माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है कोटा ब्लॉक की सैकड़ों मितानिनों ने अपनी मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर दिया उनका कहना था कि राशि नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसकी वजह से कार्य भी प्रभावित होने लगा है।

ऐसे में उन्हें 2 दिन के अंदर क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाए इसके अलावा उनकी मांग है कि हर माह की 5 तारीख तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान, कुष्ट, टीवी, मोतियाबिंद जैसे कार्य में प्रशिक्षक को भी प्रोत्साहन राशि देने आरएचओ द्वारा राशि को काटने की जांच, बैठक पर बुलाने पर टीएडीए दिया जाए।
आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा रहे लोग
मितानिनों का कहना है कि तेज धूप की वजह से लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने नहीं पहुंच रहे हैं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट नहीं लेने बच्चों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने और सर्वर डाउन के कारण समस्या आ रही है लेकिन अधिकारी रोजाना रिपोर्टिंग करने का दबाव बना रहे हैं दूसरी तरफ अगर यह सब समस्या है तो दूसरे जिलों में तेजी से आयुष्मान कार्ड कैसे बन रहा है।