
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा).… राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा व समस्त ग्राम पंचायतवासी नगपुरा नगोई की सयुंक्त मेजबानी में सिद्ध बाबा पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन नगपुरा में किया गया जिसका फाइनल मुकाबला मेजबान नगोई और बरपाली के मध्य खेला गया जिसमें नगोई ने बरपाली को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेजबान बरपाली की टीम ने बेलगहना को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हारकर फाइनल में प्रवेश किया था।

जानकारी देते हुए चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा ने बताया कि कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले बेलगहना जोन के समस्त 32 पंचायतों के मध्य पंचायत स्तरीय सिद्ध बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगपुरा खेल मैदान में किया जा रहा है कुछ दिनों से बारिश के कारण मैच प्रभावित रहा मौसम साफ होने के बाद रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला व फाइनल मुकाबला महादेवा खेल मैदान कसाई बहरा में खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच बेलगहना विरुद्ध बरपाली टीम के बीच खेला गया जिसमें बरपाली टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 8 ओवर में 116 रन बनाए जीत के लिए मीले 117रन के लक्ष्य का पीछा करते हुवे बेलगहना की टीम 110 रन ही बना पाया और 6 रन से मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया बेलगहना की ओर से प्रमोद शुक्ला ने 5 छक्के व 2 चौके की मदद से 40 रन बनाकर ठोस शुरुआत दिलाया था फाइनल मुकाबला नगोई विरुद्ध बरपाली के मध्य खेला गया जिसमें बरपाली टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवर के मैच में 87 रन बनाए बरपाली टीम के ओपनर रविन्द्र ने पहले ओवर के पहले तीन बॉल पर छक्के जड़कर जोरदार शुरुआत दिलाया 88 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुवे नगोई की टीम 8 विकेट खोकर अंतिम ओवर की अंतिम बाल पर चौका जड़कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया फाइनल मैच के मैच के मैन ऑफ द मैच नगोई टीम के सुखी राम रहे जिन्होंने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम विजेता बनाया इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा बिलासपुर मोहित जायसवाल , समाज सेवी विष्णु अग्रवाल , अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा मनोहर राज , जिला महामंत्री महिला मोर्चा बिलासपुर गायत्री साहू, चैयरमेन सी एस आर महाविद्यालय पिपरताराई कोटा डॉ. रंजीत पवार , महामंत्री कोटा मंडल सुलेश पांडेय , बदरुद्दीन खत्री , नगपुरा सरपंच अजय पैकरा, बरपाली सरपंच अशोक कोल आदि ने पुरुष्कार वितरण किया प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 15000 रु व ट्रॉफी नगोई टीम द्वितीय पुरुष्कार 7000 रु व ट्रॉफी बरपाली टीम को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच 500 रु व ट्रॉफी सुखी राम को व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1500 रु व ट्रॉफी विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अनूप पैकरा रहे जिन्होंने 238 रन व 8 विकेट लिए सभी पुरुष्कार अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया विजेता टीम को समाज सेवी विष्णु अग्रवाल ने अपने तरफ से 3100 रु , रंजीत पवार ने 1100 रु, गयात्री साहू द्वारा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 500 रु व उपविजेता टीम को मोहित जायसवाल महामंत्री के द्वारा 1100 रु का नगद इनाम दिया गया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल, रूप सिंह नेटी, सुनील श्रीवास ,अनूप पैकरा , पंच राम भानु , विमल दास, संतराम नेटी , गुलाब सिंह श्याम, मानिकपुरी,मनराखन दास , किरण दास, मनोज नेटी, लाला राम आदि ने सफल आयोजन के लिए विशेष सहयोग दिया