सुर्खियां

गया था तेंदू खाने… आ धमका भालू: काफी देर तक दोनों में होती रही भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल..

राहुल यादव (मुंगेली लोरमी) छत्तीसगढ़ राज्य में अचानक मार्ग टाईगर रिजर्व अपनी खूबसूरती और जंगली जानवरों के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहा है वही आज लोरमी के वनांचल ग्राम सलगी में तेंदू तोड़ने गए युवक पर भालू ने किया हमला. युवक का नाम रमेश बैगा उम्र 24 वर्ष पिता सुकार बैगा निवाशी सलगी जो कि सुबह 7 बजे घर से तेंदू तोड़ने जंगल गया हुआ था

जहाँ उसकी मुलाकात भालू से हो गई भालू ने लगातार उसके चेहरे और हाथ पैर सहित सिर पर गम्भीर हमला कर दिया उसी समय रमेश ने अपनी जान वहा से भाग कर जैसे तैसे जान बचाई घंटो बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तब 108 के माध्यम से लोरमी 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया जहाँ से रमेश की प्राथमिक उपचार करके उसे जिला अस्पताल मुंगेली रवाना किया गया जहाँ उसकी इलाज जारी है।

इस घटना को लेकर 50 बिस्तर अस्पताल की डॉक्टर प्रियदर्शनी ने बताया कि एक घायल युवक को 108 की मदद से लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया है, जिसका सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल मुंगेली रेफर किया जाएगा. तो वही वन क्षेत्र के रेंजर लछमन दास पात्रे मीडिया से परहेज़ करते नजर आए और जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार को 500 रुपये स्टाफ के हाथों हाथ भेजवा कर अपनी कन्नी काट काटते हुए नजर आए ।

Back to top button
error: Content is protected !!