सुर्खियां

महिला की डायल 112 वाहन में ही हुई डिलीवरी, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) कोटा नगर के सूदनपारा वार्ड नं. 01 में रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डॉयल 112 वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे।

प्रसव पीड़ा बढ़ने पर रास्ते में ही गाड़ी रोककर वाहन में ही उसका प्रसव कराना पड़ गया। हालांकि, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। कोटा नगर के सूदन पारा वार्ड नं. 01 निवासी रीना नेताम पति दुर्गेश नेताम उम्र 25 वर्ष गर्भ से थी। शनिवार दोपहर को उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजन ने डायल 112 को कॉल किया।


सूचना पर डॉयल 112 के पुलिसकर्मी रिस्पांस टाइमिंग में सूदन पारा पहुंचे और गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे थे। सूदन पारा से कुछ ही दूर निकले थे कि महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और वाहन में ही प्रसव कराना पड़ा।

आरक्षक आशीष वस्त्रकार ने स्थानीय महिलाओं की मदद से महिला का प्रसव कराया और महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। प्रसव हो जाने के बाद जच्चा व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया। डॉयल 112 की टीम के आरक्षक आशीष वस्त्रकार व चालक अनिल पंकज ने सराहनीय कार्य किया।

Back to top button
error: Content is protected !!