सुर्खियां

निरंजन केशरवानी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने दी एनएसएस बी-प्रमाण पत्र परीक्षा

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बी-प्रमाण-पत्र की पात्रता के लिए परीक्षा आयोजित हुई. डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं डॉ. संजय तिवारी जिला संगठक बिलासपुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में 46 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए. इस परीक्षा में शिवशंकर नामदेव कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, शासकीय डी.के.पी उ.मा. विद्यालय कोटा बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे.

प्राचार्य प्रो. बी. एल काशी ने स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना में सीखे हुए अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारने की अपील की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी. शिवशंकर नामदेव ने निःस्वार्थ सेवा को स्वयंसेवकों का पहला कर्तव्य बताया और उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों के बीच निरंतर जागरूकता का कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने बताया कि बी-प्रमाण पत्र की पात्रता के लिए ग्रामीण अंचल में सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता करना और 2 वर्ष में कुल 240 घण्टे नियमित गतिविधियों में कार्य करना सभी स्वयंसेवकों के लिए अनिवार्य होता है।

निर्धारित मापदंड पूरा करने वाले स्वयंसेवकों के लिए यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई. प्रथम चरण में आयोजित लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के उपरांत दूसरे चरण में स्वयंसेवकों का साक्षात्कार लिया, जिसमें उनसे एनएसएस से जुड़ने के कारण, अनिवार्य गतिविधियों के अंतर्गत उनके द्वारा संपादित किए गए कार्य, एनएसएस का लक्ष्य, उद्देश्य, सिद्धांत, प्रेरणा पुरुष, एनएसएस का प्रतीक चिन्ह, बैच का अर्थ आदि के संबंध में सवाल किए गए. साक्षात्कार के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा कोटा विकासखंड में जागरूकता हेतु किए गए रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, बच्चों और वृद्ध जनों को दी गई निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा, सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करना, पोषण अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, फिट इंडिया कार्यक्रम आदि विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!