
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा के मोहन वैष्णव का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिये किया गया है. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन दिनांक 10 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक आनंद (गुजरात) में हो रहा है. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से 2 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है. जिसमें शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा से मोहन वैष्णव और संत गुरुघासीदास कला और विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी से अर्पिता धृतलहरे शामिल है. ये स्वयंसेवक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करमा, पंथी, सुआ आदि के माध्यम से दूसरे राज्यों से आने वाले स्वयंसेवकों को छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति का परिचय कराएंगे. राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में स्वयंसेवकों के चयनित होने पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता वाजपेयी, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ मनोज सिन्हा, जिला संगठक अधिकारी डाॅ संजय तिवारी एवं शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा के प्राचार्य प्रो. बी. एल. काशी ने शुभकामनाएँ ने दी हैं।