राहुल यादव (लोरमी) …मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत आज एक नए थाना और पुलिस चौकी का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री ने किया है।
बता दें मुंगेली जिले का नाम SRE नक्सल प्रभावित जिले के रूप में शामिल है। जिसे देखते हुए चिल्फी चौकी को उन्नयन कर थाना तो वही डिंडौरी में नए पुलिस चौकी की शुरुआत की गई। इस मौके पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के अलावा जिले के संबंधित अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।