
राहुल यादव (लोरमी/मुंगेली) छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादात दिवस पर एकलव्य आदर्श आदिवासी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें बच्चों के द्वारा शानदार छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

साथ ही जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी लोगों की सेवा करते हुए अपने जीवन को कृतार्थ करने की आवश्यकता है।

तथा सभी बच्चों से कहा कि एकलव्य की तरह अपने जीवन में भी अपने लक्ष्य के लिए एकाग्र होकर लक्ष्य को प्राप्त कर अपने जीवन को सही दिशा में प्रशस्त करें।
