सुर्खियां

छत्तीसगढ़ तेलगानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का सूरजपुर जिले में हुआ भव्य स्वागत।

जोसेफ/अंबिकापुर …… छत्तीसगढ़ तेलगानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का आज सूरजपुर जिले में आगमन हुआ इस अवसर पर माता कर्मा चौक में लक्ष्मी गुप्ता ने माता कर्मा की पूजा अर्चना किया जहां साहू समाज के सैकड़ों लोग लक्ष्मी गुप्ता जी का ढोल नगाड़े आतिशबाजी के बीच आतिशी स्वागत किया तत्पश्चात मंगल भवन में जिला साहू संघ सूरजपुर के द्वारा अभिनंदन समारोह रखा गया था। जहां लक्ष्मी गुप्ता जी का फूल माला साल श्रीफल के द्वारा सूरजपुर के सैकड़ों लोगों के द्वारा अभिनंदन किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए लक्ष्मी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मां कर्मा का आशीर्वाद और आप सभी का स्नेह है, कि तेलघानी विकास बोर्ड में मुझे सद्स्य बनाया गया है, तेलघानी बोर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण बोर्ड है, जिसमें किसानो से लेकर समुह की बहनों से लेकर रीपा एवं उद्योग तक इसका कामकाज है, आम जनता को इससे बहुत लाभ मिलेगा, श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी का भी बहुत बहुत आभार जताया।


इस अवसर पर जोखन लाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ सूरजपुर, संरक्षक गण रामविलास साहू पूर्व जिलाध्यक्ष अविभाजित सरगुजा जी, रामकृपाल साहू पूर्व जिलाध्यक्ष सुरजपुर जी, मार्तंड साहू पूर्व जिलाध्यक्ष सुरजपुर जी, कार्यकारी अध्यक्ष गैनीनाथ साहू जी, राम लल्लू साहू जी, उपाध्यक्ष प्रदीप साहू जी, गिरजा शंकर साहू जी,थलेशवर साहू जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, संतोष साहू जी, कमल कान्त साहू संभाग अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अभिषेक साहू मंटू संभाग उपाध्यक्ष, श्रीमती देव मुनिया साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सौरभ साहू युवा प्रकोष्ठ,हरी साहू जी, शीतल गुप्ता जी, रामनिवास साहू जी, रामरतन साहू जी, कुबेर साहू जी,रामप्राण साहू जी, रामकृपाल साहू (नोटरी) जी, रामशिरोमणि साहू जी,छन्नुलाल साहू जी, जयप्रकाश साहू जी, शुशील साहू जी,बृजा राम साहू ब्लाक अध्यक्ष रामानुज नगर, मणी प्रताप साहू ब्लाक अध्यक्ष भैया थान, बंशीलाल साहू, महेंद्र साहू जी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, मनीष दिपक साहू, अनिरुद्ध साहू वरिष्ठ अधिवक्ता, विकास गुप्ता, गंगा प्रसाद साहू जी एवं सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता मनोज साहू जी एवं आभार प्रदर्शन जिले के कार्यकारी अध्यक्ष गैनीनाथ साहू जी ने किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!