सुर्खियां

शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के द्वारा छात्राओं को दी गई आत्मरक्षा की जानकारी, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मान

कोटा – शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में छात्राओं को छेड़छाड़ और बढ़ते अपराधों से बचाव के लिए आत्मरक्षा की जानकारी प्रदान की गई एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन, पूर्वी और अंतर क्षेत्रीय स्तर के खेलों के लिये चयनित होने और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों कविता, दिप्ती, संदीप, संजीता, नकुल, जयप्रकाश, अभिषेक, श्रेष्ठ और नीलकुमार को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य बी. एल. काशी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवल कर उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके खेल तथा जीवन शैली पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से खेल के मैदान के साथ ही जीवन में उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनुशासित और समर्पित रहने की अपील की. क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेल हमारे दैनिक अनुशासन के निर्माण में सहायक है. खेल, योग, शारिरिक व्यायाम आदि सभी क्रियाएं हमारे स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण हैं. 

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों से सुरक्षा के लिए महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा की तकनीक एवं जानकारी प्रदान की गई. जिसमें कराटे, ताई-क्वांडो, मणीपुरम तलवार बाजी, के साथ ही निरंजन केशरवानी महाविद्यालय एवं सी.एस.आर. महाविद्यालय कोटा के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रुप से नाट्य-रूप में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाये गए. कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पुरुष कबड्‌डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जे. के. द्विवेदी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  किशोर मिंज, आई.क्यु.ए.सी. प्रभारी डॉ. सपना पवार, विनयप्रभा मिंज, डॉ. के.पी. नामदेव, शांतनु घोष, विनीत मन्नाडे, आनंद साव, ग्रंथपाल विकास जायसवाल, कर्मचारीगण और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

Back to top button
error: Content is protected !!