सुर्खियां

गौवंश की तस्करी करते 06 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुल 80 नग बैल जप्त कर गौशाला में अस्थाई सुपुर्दनामा दिया गया

कोटा – पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धुमा की ओर से कुछ व्यक्तियों द्वारा भारी संख्या में गौवंश बैल को पैदल हाँकते, मारते हुए बड़ी करगीकला की ओर ले जाया जा रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा ग्राम मौके पर पहुंचकर करगीकला में कार्यवाही करते हुए 06 आरोपियों को मौके पर ही गौवंश के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर आरोपीगण कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संदेहास्पद स्थिति पाये जाने पर 80 नग बैल को जप्त कर करगीकला गौशाला सुरक्षार्थ रखा गया है। आरोपीयों के विरुद्ध धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर दिनांक 24.09.2025 को 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं- 1. महेश यादव पिता चेतन यादव उम्र 30 वर्ष साकिन खुजहा थाना लोरमी जिला मुंगेली

2. प्रकाश अंचल पिता जीवन लाल अंचल उम्र 19 वर्ष

3. राम अंचल पिता भूखन अंचल उम्र 20 वर्ष साकिन किंदरियापारा थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली

4. पकला कुमार ओग्रे पिता रमेश ओग्रे उम्र 20 वर्ष

5. राहूल ओग्रे पिता मंगल ओग्रे उम्र 19 वर्ष

6. ⁠सुरेश ओग्रे पिता नवलदास ओग्रे उम्र 22 वर्ष साकिन भटगांव थाना मुंगेली

Back to top button
error: Content is protected !!