

कोटा – कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदुर में 60 वर्षीय महिला कुँवरिया बाई बघेल की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। बुजुर्ग महिला की लाश गांव से लगे टावर के पास मिली है। मृतका के शरीर मे टंगिया से वार करने के निशान मिले है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।क्षेत्र के ग्राम खुरदुर में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने की खबर गांव में सनसनी फ़ैल गई इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी इसी बीच पता चला कि बुजुर्ग महिला कुंवारिया बाई बघेल है जो घर पर रहकर जीवन यापन करती थी।पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि बुजुर्ग महिला की किसी ने हत्या कर दी है।पुलिस ने हत्या की खबर मिलने के बाद आसपास के लोगो और संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।इसके साथ ही बुजुर्ग महिला से मिलने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।पुलिस का दावा है कि हत्या करने वाला जल्द गिरफ्तार हो जाएगा। एएसपी अर्चना झा ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।जिसने भी हत्या की है वह परिचित था जिसने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया है।इसलिए पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है।संदेहियों और पड़ोसियों से पूछकर और भी डिटेल निकाला जा रहा है।ताकि आरोपियों का कुछ पता चल सके।




