सुर्खियां

1000 वर्ष पूर्व प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर सौन्दर्यीकरण प्राण प्रतिष्ठा व कलशयात्रा आज

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम  पंचायत गिधौरी में शिवजी की महंती कृपा से शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री शिवमहापुराण का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है।

1000 वर्ष पूर्व का प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर शिवमहापुराण कथा का  प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 10 दिवसीय रखा गया है। जिसके उपलक्ष्य में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर शिवमंदिर से ग्राम पंचायत के गलियों कलश यात्रा निकाली गई ।

शिव मंदिर से जल भरने गांव के तालाब निकली। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को शिव मंदिर के यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे। यात्रा जब तालाब पर पहुंची तो कथा व्यास  पंडित ओमप्रकाश पांडेय, आचार्य सुरेश शर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया।

Back to top button
error: Content is protected !!