
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जिले भर के मंदिरों और तीर्थ स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने शीश गांव के मंदिर परिसर व तालाब की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

शासन की मंशा अनुरूप जिले के मंदिर परिसरों की साफ सफाई के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए हैं ।स्वच्छता पखवाड़ा में बड़ी संख्या में जन भागीदारी की गई। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायत में रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं युवा ग्रामीण जन एवं स्कूली बच्चे अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी में उमेश गौरहा ,शंकर दयाल शुक्ला, लक्ष्मी जायसवाल, तिलक साहू, लक्ष्मी कश्यप ,योगेश्वर दुबे ,कृष्ण कुमार यादव ,महावीर यादव, कुशल सोनी, रमेश जायसवाल, अश्वनी जायसवाल, मनोज पटेल, सुनील कश्यप, मणि दास, सुनील श्रीवास ,विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
