सुर्खियां

स्मृति- त्रिलोक श्रीवास का प्रयास लाया रंग, बेलतरा क्षेत्र में करोड़ों के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता/ पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, एवं जिला पंचायत सदस्य क्रमांक एक बेलतरा, जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के संयुक्त प्रयासों से 15 वे वित्त योजना अंतर्गत राज्य शासन ने पूरे प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया है , जिसमें बेलतरा विधानसभा के ग्राम भाड़ी, सेलर, अकलतरी, खैरा डगनिया, गढ़वट,लिमहा, कोनी,सीस, ग्रामों में भवन स्वीकृत किए गए हैं इन नामों में पहले से प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र थे, परंतु भवन नहीं थे या भवन जर्जर हो चुके थे,प्रत्येक भवन हेतु रुपए 28,51,000 स्वीकृत किए गए हैं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग के द्वारा प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए 544 नवीन भवन निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान किए हैं इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने, प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री, पंचायत मंत्री एम प्रभारी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है, बेलतरा क्षेत्र में दो करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदाय करने  पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है, क्षेत्रीय जनों ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति श्रीवास  एवं कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!