
आकाश पवार,पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेत का अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन का कार्य जोरों पर है, रात दिन धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य किया जा रहा है लेकिन इनको रोकने वाला और कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है जिससे इनके हौसले बुलंद हैं। दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पड़खुरी गांव का है जहां बीती रात अवैध तरीके से रेत परिवहन कर रहा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक मजदूर की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से चक्के से दबकर मौत हो गई है। घटना के बाद मौके से चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है और ट्रैक्टर सहित फरार ड्राइवर की पतासाजी जारी है। बता दें कि रात्रि के समय पड़खुरी गांव से रेत लेकर लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए ड्राइवर गौरेला तरफ जा रहा था जिसमें ट्रेक्टर में बैठे मजदूर की ट्रेक्टर ट्राली के चक्का में दबकर मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं घटना की सूचना गौरेला थाने में दी गई जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई हैं। वही अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक अवैध रूप से खनन करने वालों पर कोई ठोस कार्यवाही की जाती है

जिले में कोयले से लदे ट्रेलर के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आ रहा है और आज एक बार फिर यहां मध्यप्रदेश के धनपुरी से कोयला लेकर जांजगीर-चांपा जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला गांव के पास पलट गया। बतादें छह दिन पहले भी ट्रेलर के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिले में लगातार कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर चालकों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं हो रही है पर इन पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है

पेंड्रा में शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप नया बसस्टैंड तिराहा के पास गाय को जबरदस्त टक्कर मारकर लगभग 30 मीटर घसीटते हुए फरार होगया। जिसके बाद वहां आसपास मौजूद लोगों की सजगता से सेमरा के पास दौड़ा कर पकड़ा गया। इस दौरान पकड़ा गया पिकअप ड्राईवर नशे में टून्न था। वही थोड़ी ही देर बाद एक बछिया भी कार के नीचे आ गयी। लगातार हो रहे हादसों के बाद जिले के लोगों का सोशल मीडिया में ग़ुस्स दिखाई दिया।


