
ठा.प्रेम सोमवंशी (कोटा) निजात अभियान के तहत अवैध कच्ची महुआ शराब पर रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
थाना सीपत क्षेत्र निवासी रतनपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफतार।

अवैध कच्ची महुआ शराब 61.500 लीटर व 25 डिब्बे में लगभग 400 लीटर लहान के साथ 01 आरोपी गिरफतार।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने सभी थानो को अभियान चलाकर अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है कि आज दिनंाक 07/02/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ं एक व्यक्ति जो ग्राम फरहदा थाना सीपत का रहने वाला है पिछले 02 साल से अपने ससुराल खैरखुंडी में रह रहा है एवं धनवारपारा पहाड़ के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार कर रेड कार्यवाही किया गया जो उक्त आरोपी के कब्जे से 180 एमएल पाउच कुल 175 नग में कच्ची महुआ शराब 31.500 लीटर,15 लीटर वाले 02 प्लास्टिक डब्बे में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब व 15 लीटर वाली 25 नग प्लास्टिक डब्बे में महुआ लहान लगभग 400 लीटर बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्ती एवं गिरफतारी कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंज्जीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अवैध नशे के कारोबारियो के खिलाफ निजात अभियान के तहत रतनपुर पुलिस की धर पकड़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में अधी/कर्मचारी जिनका विशेष योगदान रहाः-थाना प्रभारी रतनपुर,स0उ0नि के0के मरकाम,आर0 क्र्र्र 859 दिपक मरावी,आर क्र 925 सचिन तिवारी,आर क्र 903 रोशन पटेल,आर क्र 1256 नंद कुमार यादव,महीला आर क्र 641 पुर्णिमा सिदार,आर क्र 1465 रामधीर टोप्पो ।