सुर्खियां

काम बोलता है, जन संपर्क के दौरान अविनाश पाठक ने ग्रामीण जनों से वर्तमान कॉंग्रेस सरकार के विकास कार्यो का लिया फीडबैक..

शैलेश गुप्ता (जिला कोरिया)... भरतपुर सोनहत विधान सभा क्षेत्र के सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत लगातार विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक ग्रामीण जनो से जन संपर्क करते रहते है। उनकी समस्याओं से अवगत हो कर निराकरण की भरपूर कोशिस करते है जिसमे उन्हें सफलता ही मिलती है। अविनाश पाठक ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो जी के निर्देश अनुसार लगातार गांव गांव जा कर लोगो का हाल चाल समस्याओं से अवगत होता रहा हूं।

कई समस्याएं सुनने को मिलती है जिन्हें पूरी जिम्मेदारी के साँथ निराकरण कराया भी जाता रहा है। उसी तरामताय में शुक्रवार को सोनहत विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम बढवार, लटमा, दामुज, मझारटोला में मेरे द्वारा जनसंपर्क किया गया ।

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो और वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण जनों को अवगत कराया गया वही कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनों को मिले जिसका भरसक प्रयास जारी है। क्षेत्र में लगातार विकास की सौगात क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिलाई जा रही जिसका बखान स्वयं ग्रामीण कर रहे है। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में विकास की तेज रफ्तार से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। आगे अविनाश पाठक ने बताया कि ग्रामीणों से वर्तमान कांग्रेस की सरकार व क्षेत्रीय विधायक के कार्यो की तारीफ सुन कर मेरे अंदर एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है। वर्तमान कांग्रेस की सरकार व क्षेत्रीय विधायक की मेहनत से हुए विकास कार्यो से लोग खुश है।

Back to top button
error: Content is protected !!