सुर्खियां

ओपन सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खेलगाँव के 2 खिलाड़ी चयनित

मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) …. 22 वी ओपन सब जूनियर (बालक/बालिका) राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव के 2 कबड्डी खिलाड़ियों का चयन बालक वर्ग में हुवा है इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि 22 वी ओपन सब जूनियर बालक व बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बलौदाबाजार जिला की मेजबानी में 16 से 18 दिसम्बर तक बलौदाबाजार में आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग लिया था जिनका उम्र16 वर्ष से कम था जिसमे खेलगाँव के दो होनहार कबड्डी खिलाड़ी विक्की श्याम और महेंद्र पोर्ते का चयन बिलासपुर जिला की बालक वर्ग टीम में हुवा है इनका चयन 11 दिसम्बर को कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता में शानदर खेल कौशल व स्किल के आधार टीम में शामिल किया गया था ये खिलाड़ी पानी टंकी खेलमैदान कबड्डी ग्राउंड पर सुबह शाम अभ्यास करते है है इनके चयन होने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खेलगाँव खेल मैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम , सनत पांडेय , डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल, ईश्वर श्याम, विक्की जायसवाल , तदवीर सिंह , सुनील श्रीवास(सेवानिवृत्त सैनिक) , गोविन्दा जायसवाल (छ. ग.पुलिस) , संजय मरावी, अजय श्याम (छ. ग.सशत्र बल), गोपाल सिंह श्याम, अमर सिंह श्याम (शिक्षक) व समस्त ग्रामवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है

Back to top button
error: Content is protected !!