सुर्खियां

भारतीय जनता युवा मोर्चा गोड खामहि मंडल के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार का पुतला फूंका

राहुल यादव (लोरमी/मुंगेली) गोंड़खामहि मण्डल,लोरमी विधानसभा के नेतृत्व मे भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के BJP प्रत्याशी श्री ब्रम्हानंद नेताम जी के ऊपर झूठा बेबुनियाद चारित्रिक आरोप लगाकर,प्रदेश में आदिवासी अस्मिता को मजाक बनाकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को मोहरा बना कर एक बहुत ही गंदा मजाक किया है जिसके विरोध में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मार्गदर्शन पर गोंड़खामहि मण्डल युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा बोड़तरा चौक में  भूपेश सरकार का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू ने प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए हैं कहा कि ये वही भूपेश सरकार है जिसने पिछले विधानसभा में गंगा जल का कसम खाकर झूठे वादे किए और छत्तीसगढ़ की जनता को छला है साथ ही जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू ने कहा कि यह सरकार चुनाव जीतने के लिए आदिवासी समाज की अस्मिता को दांव में लगाकार राजनीति कर रही है,मण्डल अध्यक्ष महाजन जायसवाल ने कहा कि यह सरकार अब अंतिम समय पर और यह सरकार बदलने वाली है इस बात का डर भूपेश बघेल सरकार को सता रहा है,युवा मोर्चा अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा की यह सरकार सत्ता के नशे में चूर है और इस  सरकार को हम सब युवा मोर्चा के साथी मिलकर प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे कहकर सम्बोधन किया,इस अवसर पर महामंत्री जवाहर दिवाकर,गणेश जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमेश्वर टंडन, दुर्गेश साहू,विनोद यादव,प्रदीप गायकवाड़,मुकेश साहू,नरेंद्र साहू,वसीम अली,रामगोपाल साहू,ओमकार राजपूत,सुमंस धीवर,योगेश साहू,तुकाराम,रघुवीर साहू,सुमन जायसवाल, शत्रुहन साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!