

ओम जयसवाल ( बलौदाबाजार) श्री महालक्ष्मी उत्सव समिति महामाया चौक कोहरौद ने की संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू से सौजन्य मुलाकात गोपाल साहू, बाल्मिकी साहू, श्रीराम रजक, कृष्णा साहू, नरेंद्र वर्मा, परमेश्वर साहू, दिनू साहू, रितेश साहू, नंदकिशोर साहू, धन्नू रजक, आशु रजक, दशरथ साहू, भानु साहू, ओमप्रकाश विश्वकर्मा,
रामकुमार पटेल, जितेन्द्र साहू, देवा साहू उपस्थित रहे।





